SSC CGL 2016 Hindi Current Affairs 1
![]() |
SSC CGL 2016 Hindi Current Affairs 1 |
- महाराष्ट्र सरकार ने 03 नवम्बर 2015 को एपीजे अब्दुल कलाम अमृत योजना को मंजूरी दे दी। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कम से कम एक समय पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है।
- गोवा फिल्म फेस्टिवल 2015 जो की नवम्बर 2015 में आयोजित होगा उसके मुख्यातिथि कौन हैं ? -- अनिल कपूर
- इस समय टाटा मोटर्स के वैश्विक ब्रांड एम्बेस्डर कौन हैं ? -- लियोनेल मेसी
- 05 नवम्बर 2015 वी शिवरामकृष्णन ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया के नए प्रबंध निदेशक बने।
- आईएनएस कोच्चि क्या है -- यह देश का नवीनतम युद्धपोत है। इसे 30 सितम्बर 2015 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
- 11 नवम्बर 2015 को भारत ने स्वदेशी निर्मित जीसैट -15 संचार उपग्रह का दक्षिण अमेरिका के फ्रेंच गुयाना से सफल प्रक्षेपण कर दिया।
- 9 नवम्बर 2015 को डॉ रघुराम राजन बीआईएस के निदेशक मंडल में उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए।
- 08 नवम्बर 2015 को नाइजीरिया ने फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप 2015 का खिताब जीता
Advertisements
People are also reading
- SSC CGL 2016
- SSC CGL Exam 2016 Examination dates announced by SSC
- GK in Hindi
- Which hill station's name means 'place of the thunderbolt'?
- Heavy metals got their name compared to other atoms they have
- When one gene pair hides the effect of the other unit, the phenomenon is referred to as
- conference on Make in India- Indigenisation of currency was organised by the department of Economic Affairs
- SSC CGL 2016 Tier 1 Syllabus
- SSC CGL EXAM 2016 Tier - 2 Syllabus
- SSC CGL General Knowledge Questions
0 comments:
Post a Comment